उत्तराखंड से दिल्ली आ रही बस NH पर पलटी, 24 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:39 AM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः आज यानी बृहस्पतिवार को उत्तराखंड से दिल्ली आ रही बस नेशनल हाईवे पर पलट गई है। हादसे के दौरान बस में 24 लोग सवार थे। बस के अचानक पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मची है। घटना में करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह घटना उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है। जहां नेशनल हाईवे नौं पर हाईटेक कॉलेज के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि बस उत्तराखंड के हल्द्वानी से दिल्ली आ रही थी। तभी NH 9 पर यात्रियों की बस पलटी है। हादसे में बस सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए है। घटना सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुई है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जबकि बाकी सवारियों को दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News