उत्तराखंड में हादसा ! 600 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, स्कूटी से घर लौट रहा था; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:00 PM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में मंगलवार देर शाम भयानक हादसा हुआ है। जहां एक शख्स 600 मीटर गहरी खाई में गिरा है। संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ है। बताया गया कि व्यक्ति मसूरी से धनोल्टी की और जा रहा था। तभी उसके साथ यह हादसा हुआ है। घटना में युवक घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी-धनौल्टी बाईपास पर खरगोश फार्म के पास हुई है। व्यक्ति 600 मीटर गहरी खाई में गिरा है। उसकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी। घटना देर शाम की बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेसक्यू अभियान चलाया। अंधेरा और गहरी खाई होने के कारण टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार ठोस प्रयास के बाद व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि उसे मामूली चोटें लगी है।

पुलिस ने 108 ऐबूलेस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। घटना में घायल व्यक्ति की पहचान नंदू थापा पुत्र स्व. महावीर 48 वर्षीय निवासी मसूरी के रूप में हुई है। बताया कि वह लघुशंका के लिए रूका था। अचानक संतुलन बिगड़ने से खाई में गिर गया था। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News