उत्तराखंड में भीषण हादसाः बहन को यूं खींच ले गई मौत, भाई को राखी बांधकर लौट रही थी वापिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 04:12 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक कार ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मारी है। घटना में एक महिला की मौत की सूचना मिली है। जबकि पति और दो बच्चे घायल हुए है। बताया गया कि महिला अपने इकलौते भाई को राखी बांधकर वापिस लौट रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रपुर-हरिद्वार हाईवे स्थित ढेला नदी पुल के पास हुई है। जहां एक बहन अपने भाई को राखी बांधकर बाइक से परिवार संग वापिस लौट रही थी। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के दौरान बाइक पर दंपती समेत दो बच्चे सवार थे। हादसे में महिला की मौत हुई है। जबकि अन्य तीन घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

मृतका की पहचान संदीप कौर (30) पत्नी सुखदेव सिंह निवासी हल्दुआ साहू, कुंडा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। जबकि पति सुखदेव सिंह, बेटी मनराज कौर (6) और बेटा गुरवाज सिंह (4) घायल हुए है। वहीं, मृतका के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News