उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः महिला को यूं खींच ले गई मौत, पूरे क्षेत्र में पसरा मातम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:17 AM (IST)

सितारगंजः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में मंगलवार को एक महिला और उसकी भैंस की करंट लगने से मौत हो गई।इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सितारगंज के पड़री गांव की है। हमशीरा बी (56) मंगलवार सुबह अपनी भैंसों को चुगाने खेत में गई थी। इसी बीच एक करंट की चपेट में आ गई। भैंस दर्द से कराहने लगी। मृतक भैंस को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो उसका पति उसे ढूंढ़ने गया।

आनन-फानन में महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सितारगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर महिला के पति ने खेत मालिक के खिलाफ तहरीर देकर करंट छोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News