देहरादून में दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत, एक ही परिवार से उठी दो अर्थियां; पसरा मातम
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:30 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हुआ था। जहां पानी से भरे गड्ढे में भाई-बहन डूब गए थे। हादसे में भाई की मौके पर मौत हुई थी। जबकि बहन के फेफड़ों और पेट में पानी में भरने से हालत गंभीर थी। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों में अपने दोनों बच्चों को खो दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर में हुई है। जहां गुरुवार को दो भाई-बहन घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच पास में ही पानी से भरे चार फीट गहरे गड्ढे में दोनों डूब गए। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां लड़के को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। जबकि बहन गंभीर रूप से घायल थी। चिकित्सकों के मुताबिक उसके पेट और फेफड़ों में पानी भर गया था। इस दौरान इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती बच्ची की भी मौत हुई है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित मामले की जानकारी जुटाई है। मोहम्मद सैफ अली (5 वर्ष) और उसकी बहन माही उर्फ मायरा (7 वर्ष) पुत्री मूसा का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से परिजनों समेत पूरे इलाके में कोहराम मच गया है।