देहरादून में दुर्घटनाः अचानक करंट की चपेट में आने से गरीब मजदूर की मौत, भवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 12:56 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां भवन निर्माण के दौरान अचानक करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा दीपनगर में हुआ है। जहां भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मकान के लेंटर पर सरिया बिछाने में कई मजदूर लगे हुए थे। तभी अचानक सरिया में करंट आ गया। वहीं, करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर घायल हुए है।
आनन-फानन में घायल मजदूरों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए दून अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हादसे में मृतक की पहचान रवि निवासी बरेली के रूप में हुई है। जबकि राहुल (18) और किशन उर्फ सोनू (35 साल) गंभीर रूप से झुलसे है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।