विकासनगर स्थित आश्रम के पास नदी में फंसे 11 मजदूर, मौके पर एसडीआरएफ की टीमः Dehradun News

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 12:25 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में लगातार बारिश के कारण नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। इसी बीच ताजा मामला विकासनगर में से सामने आया है। जहां स्थित एक आश्रम के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। वहीं, 11 मजदूर नदी में फंसे है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना विकास नगर बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास की है। जहां स्थित नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान 11 मजदूर नदी में फंस गए है। इस घटना की जानकारी एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। नदी के बीच फंसे चार महिलाओं समेत 11 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News