देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लापता, दो दिन से नहीं लौटा घर; FIR दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 03:18 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां क्षेत्र में से एक नाबालिग लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में सामने आया है। जहां निवासी मुन्ना ने पुलिस थाने में अपने बेटे के गायब होने पर शिकायत की है। बताया गया कि उसका 17 वर्षीय बेटा 25 अगस्त से गायब है। उन्होंने किशोर को ढूंढने का काफी प्रयास किया। लेकिन, उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी। बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया है।
वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को बाबूगढ़ निवासी मुन्ना ने कोतवाली में तहरीर दी है। आए। उनके 17 वर्षीय बेटे की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही किशोर को ढूंढकर परिजनों को सौंपा जाएगा।