देहरादून में सेना के जवान के साथ जमकर मारपीट, चार हुड़दंगियों को किया गिरफ्तार; जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 04:02 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ हुड़दंगियों ने सेना के जवान समेत अन्य लोगों के साथ जमकर मारपीट की। घटना में दो लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रेम नगर थानाक्षेत्र के ठाकुर रोड के पास हुई है। जहां शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान युवकों ने अपनी गाड़ियां बीच सड़क में खड़ी कर रखी थी। गाड़ी में जोर-जोर से गाने बज रहे थे। एक-दूसरे के मुंह पर केक लगाकर चीखें मार रहे थे। इसी बीच सेना के जवान समेत चार लोग कार से मसूरी से लौट रहे थे।
उन्होंने युवकों को अपनी गाड़ी सड़क से हटाने की बात कही और रास्ता मांगा। लेकिन, हुड़दंगियों ने बिना कुछ सोचे-समझे उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवकों ने उनके साथ गाली गलौज व अभद्रता भी की। घटना में सभी के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि चार आरोपियों आयुष गंभीर, मनीष तलवार, विशाल वैभव खत्री और आशु रावत को गिरफ्तार किया गया है। सभी देहरादून के रहने वाले है।