देहरादून में महिला दरोगा और सिपाही के साथ अभद्रता व मारपीट, वर्दी फाड़ने का भी आरोप; जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 03:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली के खंभे से केबल डालने पर मां-बेटी ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही के साथ भी दोनों ने अभद्रता व मारपीट की। आरोप है कि मां-बेटी ने पुलिस की वर्दी फाड़ी है। पुलिस उन्हें थाने में साथ ले गई।

दरअसल, रेसकोर्स में एक परिवार के घर में बिजली की दिक्कत हो रही थी। जिस पर परिवार ने केबिल लगाने के लिए विद्युत कर्मियों को बुलाया था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी विरोध करने लगी। उन्होंने विद्युत कर्मियों को बिजली के खंभे से केबल डालने से रोका। साथ ही उनके साथ गाली गलौज करने लगी। इस घटना की सूचना पर पहुंची महिला दरोगा और सिपाही के साथ दोनों मां-बेटी ने अभद्रता व मारपीट की।

आरोप है कि दोनों ने पुलिस की वर्दी पर हाथ डाला है। ईंट से मारने का प्रयास किया है। वहीं, महिला दारोगा कुसुम पुरोहित की तहरीर पर नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने संतोष रावत व उसकी बेटी ज्योति रावत निवासी रेसकोर्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों को मौके पर हिरासत में लिया गया। इसके बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News