देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में ​युवती लापता, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 11:50 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है। जहां निवासी एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी घर से बाहर गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। बताया कि युवती घर पर बिना बताए गई थी। उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता उनके हाथ नहीं लगी।  

पुलिस ने संबंधित मामले की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बताया कि युवती कोतवाली क्षेत्र से लापता हुई है। कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि युवती की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News