देहरादून में सेवानिवृत्त अधिकारी को आया अश्लील भरा वीडियो कॉल, फिर युवती ने शुरू किया ब्लैकमेल का गंदा खेल; मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:58 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में हैरान करने वाला सामने आया है। जहां एक सेवानिवृत्त अधिकारी सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। दरअसल, सेवानिवृत्त अधिकारी को पहले एक अश्लील भरा वीडियो कॉल आया था। इसके तुरंत बाद व्यक्ति को एक और  अश्लील वीडियो मिला। जिसमें अधिकारी का चेहरा दिख रहा था। इसी का फायदा उठाते हुए युवती ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सेवानिवृत्त अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह गत 21 जुलाई को उन्हें युवती का एक वीडियो कॉल आया। वीडियो कॉल उठाते ही पता चला कि यह अश्लील था तो उन्होंने तत्काल फोन काट दिया। इसके बाद युवती ने उन्हें अश्लील वीडियो भेजा जिसमें उनका चेहरा भी लगा था। यह वीडियो देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। बताया गया कि युवती लगातार फोन करती रही। साथ ही उन्हें वीडियो कॉल उठाने के लिए मैसेज भेजती रही। लेकिन, व्यक्ति उसके चंगुल में नहीं फंसना चाहता था। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।      

बताया गया कि वह सेक्सटॉर्शन का शिकार हुआ है। बेटे की शादी के लिए मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर युवती खोज रहे थे। इस  दौरान यह घटना हुई है। बताया गया कि युवती ने सोनिया के रूप में अपना बायोडाटा भेजा था। लेकिन बाद में असलियत कुछ और ही निकली। सेवानिवृत्त अधिकारी का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक तनाव में आ गए हैं। उधर, युवती भी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News