देहरादून में आबकारी अधिकारी केपी सिंह को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 02:58 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर गाज गिरी है। बता दें कि केपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें आबकारी आयुक्त कार्यालय में अटैच किया गया है।
आपको बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह पर झूठे तथ्य और अधिकारियों को गुमराह करने का आरोप लगा है। सीएम धामी की इस बड़ी कार्रवाई से आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है। दरअसल, देहरादून में शराब की दुकानों की शिफ्टिंग को लेकर झूठे तथ्य और अधिकारियों को गुमराह किया गया था। मामले की जांच में आरोप सही पाए गए है। इसके तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने जबरदस्त कार्रवाई की है।