देहरादून SSP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 09:38 AM (IST)

देहरादूनः देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कार्यालय में अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की समीक्षा हुई। बता दे कि देहरादून में 3 अगस्त को प्रस्तावित पुलिस आरक्षी की लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। देहरादून में यह परीक्षा 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
वहीं, बैठक में भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए एसएसपी देहरादून ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया। इस दौरान एसएसपी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को परीक्षा डयूटी के दौरान पूर्ण निष्ठा एवं कार्यकुशलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और लिखित परीक्षा में आने वाले समस्त अभ्यर्थियों की प्रॉपर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी अजय सिंह ने अवगत कराया कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में नियुक्त कर्मियों तथा अभ्यार्थियों के अतिरिक्त किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (मोबाइल/स्मार्ट वॉच, आदि) ले जाना प्रतिबन्धित रहेगा, सभी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान इस बात को सुनिश्चित करेंगे।
कहा कि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि अभ्यर्थियों को छोड़ने आए व्यक्ति परीक्षा के दौरान अनावश्यक रूप से भर्ती केंद्रों के आस-पास न रूके, तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास पार्किंग व्यवस्था तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने हेतु मोबाइल टीमों को नियुक्त किया जाए।