देहरादून की इस मशहूर एकेडमी में छात्र के साथ बर्बरता की हदें पार ! शिक्षक ने कराई 400 उठक-बैठक,परिजनों में खासा रोष
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:41 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां स्थित सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी में छात्र के साथ बर्बरता की हदें पार हुई है। जहां एकेडमी के ही एक शिक्षक ने छात्र से 400 उठक-बैठक कराई। इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसे 18 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा गया। वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बल्लूपुर चौक स्थित सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी की है। जहां एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र के साथ शिक्षक ने क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया। दरअसल, यह घटना चार जुलाई को की है। आरोप है कि एकेडमी के शिक्षक जय ने वर्गव बर्मन (छात्र) से 400 उठक-बैठक कराई। बताया गया कि शिक्षक ने कक्षा में वर्गव को उसके सहपाठी के साथ बात करने पर यह सजा दी है। वहीं, छात्र ने परिजनों को इस बारे में पहले तो कुछ नहीं बताया। लेकिन, उसकी बिगड़ती तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे 18 दिन तक रखा गया।
पीड़ित के पिता बनजीत कुमार बर्मन निवासी लुमशातसंगी, शिलांग, मेघालय ने मामले की पूरी जानकारी शिलांग पुलिस को दी। जहां से मामला वसंत विहार थाने को स्थानांतरित किया गया। पुलिस ने संबंधित शिक्षक जय के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया कि छात्र मेघालय से एनडीए की तैयारी करने देहरादून आया हुआ था। वर्गव बर्मन एकेडमी के निकट ही एक पीजी में रहता है।