मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 08:08 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने मंगलवार को सचिव स्तर बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को उनके बेहतर विभागीय कार्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज तैयार करने के निर्देश दिए। वर्धन ने कहा कि इसमें ऐसा यूनिक इनिशिएटिव हो जो किसी भी राज्य द्वारा नहीं किया गया हो अथवा जो अन्य से अलग हो।

सभी विभाग बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रेजेंटेशन करें तैयार-आनंद वर्धन
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा कि बेस्ट प्रैक्टिसेज संस्थागत अथवा व्यक्तिगत जिस स्तर का भी हो उसका प्रेजेंटेशन तैयार करें। जिससे लोगों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिल सके। मुख्य सचिव ने कहा कि आईटी, कृषि, उद्यान, बाल विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पशुपालन, वन विभाग, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, हायर एजुकेशन, आयुष इत्यादि विभागों में बेस्ट प्रैक्टिसेज की अधिक संभावना है।

आनंद वर्धन ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर तरीके से इंप्लीमेंटेशन करें, ताकि जनमानस को इसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी विभागों को अपनी विभागीय कार्यप्रणाली को अधिकांश: ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने पर जोर दिया। जिससे एक खुली, पारदर्शी, सहज और व्यवस्थित कार्यप्रणाली और व्यवस्था डेवलप हो सके।

वर्धन ने संबंधित सचिवों को निर्देशित किया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 का गंभीरता से अनुपालन कराएं, ताकि ज्ञान और अनुभव की पूंजी हमारे वरिष्ठ नागरिक अपनी वृद्धावस्था को सम्मान पूर्वक जी सके। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से इससे जुड़े मामलों का कड़ाई से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, एलएल फैनई, प्रदीप पंत, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News