उत्तराखंड में चुनाव में हिंसा और फायरिंग मामलाः सीएम के सचिव और कुमाऊं आयुक्त ने की जांच शुरू, सूचना जारी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 03:14 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और बेतालघाट ब्लाक प्रमुख चुनाव में हुई कथित हिंसा और फायरिंग की घटना का मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत की ओर से जांच शुरू की गई है।
कुमाऊं आयुक्त की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी व्यक्ति की ओर से उक्त घटनाओं से संबंधित कोई तथ्य, साक्ष्य और बयान दर्ज कराए जाने हों तो एक सप्ताह के भीतर करवा सकते है। बताया गया कि संबंधित बयान नैनीताल स्थित कुमाऊं आयुक्त के कार्यालय और कैंप कार्यालय, खाम बंगला, हल्द्वानी में किसी भी कार्य अवधि में पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक दर्ज कराए जा सकते हैं।
यहां बता दें कि 14 अगस्त को प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बेतालघाट में कथित रूप से हिंसा और फायरिंग की घटना सामने आई थी। जबकि नैनीताल में कुछ जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण का आरोप लगाया गया था। उच्च न्यायालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया था।
इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। साथ ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही की गई थी। इसके बाद उत्तराखंड शासन की ओर से आयुक्त, कुमाऊं मंडल को जांच सौंपी गई थी।