उत्तराखंड में फिर हादसा! स्कार्पियो और अल्टो कार में जबरदस्त टक्कर, हुई 3 मौतें; उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 08:36 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार देर रात को भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो बेल बाबा मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही अल्टो कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि अल्टो कार में सवार हाफिज, अफसरी और शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जाहिद और मुस्कान घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अल्टो कार से लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्कार्पियो कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग बनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 के बताए जा रहे हैं।