उत्तराखंड में भीषण हादसा! यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 11:55 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा हुआ है। जहां हेमकुंड जा रहे साहिब जा रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई है। मौके पर कार सवार लोगों में चीख-पुकार मची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्णप्रयाग में लंगासू के पास हुई है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई है। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। घटना में सभी के घायल होने की सूचना मिली है। आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
इसके अलावा घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।