रूड़की में बारिश का कहर... लगातार वर्षा से भरभराकर गिरा मकान, घर के अंदर सो रहे थे 5 लोग; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 12:46 PM (IST)

रूड़की: उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 मुक़र्रबपुर में आज एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान में परिवार के करीब 5 लोग सो रहे थे। जिसमें एक महिला घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिरान कलियर के मुक़र्रबपुर की है। जहां वार्ड नंबर 9 निवासी इकराम का घर भरभराकर गिर गया। मकान में उसकी पत्नी और बच्चे सौ रहे थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मकान में सो रहे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान मकान स्वामी की पत्नी मीना घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि और सभासद प्रतिनिधि ने मकान का जायजा लिया और अधिकारियों को अवगत कराया। चेयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद सलीम ने बताया कि मुक़र्रबपुर में बारिश में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और अधिकारियों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया जायेगा।