उत्तराखंड में फिर हादसा! 200 मीटर गहरी खाई में गिरा युवक, दोस्तों में मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:30 AM (IST)

मसूरीः उत्तराखंड के मसूरी में भयानक हादसा हुआ है। जहां 200 मीटर गहरी खाई में एक युवक गिरा है। मौके पर मौजूद दोस्तों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को दून अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी रोड पर कोलू खेत से लगभग 2 किलोमीटर ऊपर, गलोगी के पास हुई है। जहां एक युवक 200 मीटर गहरी खाई में गिरा है। सूत्रों से पता चला कि युवक दोस्तों के साथ दिल्ली से मसूरी घूमने आया हुआ है। इसी बीच कार में सवार एक युवक गाड़ी से सड़क किनारे उतरा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधा खाई में जा गिरा।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद युवक को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में घायल युवक को दून अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। हादसे में गंभीर घायल की पहचान मनीष सिंह के रूप में हुई है। दोस्तों के साथ मसूरी घूमने आया था।