उत्तरकाशी में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन,उड़े परखच्चे; मौ/त
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 11:29 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में गिरा है। हादसे में चालक की मौके पर मौत की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर हुआ है। जहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़े है। मौके पर चालक की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
हादसे में मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह परमार पुत्र शेर सिंह परमार ग्राम पैणी भवान धनारी तहसील डुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।