उत्तराखंड में बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर निजी स्कूल की बस पलटी, 12 बच्चे घायल; घटना की ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 02:31 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से 12 बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बीएलएम एकेडमी की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान गोरापड़ाव के पास यकायक बस पलट गई।

बस में 35 से अधिक बच्चे सवार थे। बच्चों में चीख पुकार मचने पर आसपास के लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए और परिचालक को भी चोट आई है। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार किया गया। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंच गया और परिजनों को सूचित किया गया। दुर्घटना के असली कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News