उत्तराखंड में फिर हादसा! अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बाइक,दो गंभीर घायल; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 08:20 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर में बुधवार को एक मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोग घायल हो गए।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ी-बागेश्वर मार्ग पर एक मोटर साइकिल गहरी खाई में जा गिरी। उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों के सहयोग से रोप व स्ट्रेचर की मदद से दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से कपकोट अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में आशीष कुमार और गणेश मनकोटी निवासीगण बागेश्वर शामिल हैं।