कालसी- चकराता मार्ग पर भीषण हादसाः 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, उड़े परखच्चे; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 08:45 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में वाहन गिरा है। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया कि लोडर चालक विकासनगर से चकराता की ओर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर सैंज गांव के पास हुई है। जहां एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना में लोडर चालक गंभीर घायल हुआ है। बताया गया कि सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में लोडर खाई में गिरा है।
इस दौरान आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को खाई से बाहर निकाला। गंभीर घायल को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।