अल्मोड़ा में भीषण हादसाः 200 फीट गहरी खाई में गिरी कार,उड़े परखच्चे; मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:50 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के भतरौजखान में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार दिल्ली से तिमली देघाट की ओर जा रही थी। इसी दौरान पनुवादोखन गोदी के पास अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। भतरौजखान पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि वाहन में दो लोग सवार थे।

जिसमें मोहित कुमार निवासी ग्राम तिमली पिपौरा स्याल्दे, अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल सुरेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News