ऋषिकेश में भयानक हादसाः 2 वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर,उड़े परखच्चे;मौ/त

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 08:16 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आरटीओ (RTO) ऑफिस के पास हुई है। जहां रात 2 बजे ट्रोला और बोरिंग ट्रक के बीच टक्कर हुई है। दोनों वाहनों में टक्कर के बाद ट्रोला में भीषण आग लग गई। हादसे में मौके पर दोनों चालकों की मौत हुई है। एक अन्य गंभीर घायल है। इस घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसडीआरएफ ने वाहनों में फंसे चालकों के शव को बाहर निकाला। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News