उत्तरकाशी में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर वाहन खाई में गिरा, पलक झपकते ही युवक की थमी सांसे

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 08:10 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में गुरुवार को एक अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिससे एक की मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि फोर्स के चिन्यालीसौड़ पोस्ट को थाना धरासू के माध्यम से रोतल गांव के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरने और कुछ व्यक्ति फंसे होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उक्त सूचना पर उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में एक टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। साथ ही फोर्स की एक अन्य रेस्क्यू टीम पोस्ट उजेली से भी मौके के लिए रवाना हुई। टीमों ने मौके पर वाहन संख्या यूके 10सी 8081 में तीन लोग पाए।

यदुवंशी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से दो घायलों को अस्पताल भिजवाया। जबकि एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे से निकालकर जिला पुलिस को सौंपा गया।

दुर्घटना में अजय सिंह (25) पुत्र चन्दन सिंह, निवासी कुमराडा, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी की मृत्यु हुई है। जबकि सूरज सिंह (26) पुत्र शैलेन्द्र, आयु 26 वर्ष, निवासी ग्राम कुमराडा, चिन्यालीसौड़ को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। साथ ही, रामशंकर पुत्र चन्द्रमोहन, आयु 50 वर्ष, निवासी ग्राम रोंतल, चिन्यालीसौड़ को जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में सुरक्षित रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News