चमोली में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, उड़े परखच्चे; मौ/त
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:00 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में देर रात भयानक हादसा हुआ है। जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा है। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्णप्रयाग के कालेश्वर में हुई है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे के दौरान ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। वाहन के अचानक खाई में गिरने से दोनों गंभीर घायल हो गए। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची चौकी लंगासू पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल व्यक्ति को उप-चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती करवाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।