हरिद्वार में भयानक हादसाः तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला, हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 02:41 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में भयानक हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल डाला। घटना में युवक की हालत गंभीर बताई गई है। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बहादरपुर मार्ग पर रेलवे फाटक से आगे टिकट घर के पास हुई है। जहां मंगलवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान वाहन की भीषण टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि वाहन चालक मौके पर फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को भूमानंद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया कि युवक के दाएं पैर की हड्डी पांच-छह जगह से टूट गई है।
ग्राम सराय निवासी अरशद ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी चालक काजिम निवासी ग्राम बहादरपुर जट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।