उत्तराखंड में भयानक हादसाः Highway पर यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 09:58 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज यानी सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां गौरीकुंड हाईवे पर यात्रियों के वाहन के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा है। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास हुई है। जहां सोमवार को यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया गया कि यहां पहाड़ी से वाहन के ऊपर एक बड़ा पत्थर आ गिरा। हादसे के दौरान वाहन में 11 लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौत हुई है। जबकि तीन लोग गंभीर घायल है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। 

घटना में मृतकों की पहचान 30 वर्ष रीता पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी और 50 वर्ष चंद्र सिंह, पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, थाना बड़कोट, जिला उत्तरकाशी, के रूप में हुई है। इसके अलावा नवीन सिंह रावत पुत्र जयेंद्र सिंह, ममता पत्नी चैन सिंह पवार, प्रतिभा पुत्री गिरवर सिंह घायल हुए है। सभी घायल उत्तरकाशी के रहने वाले है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News