उत्तरकाशी में भयानक हादसाः यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोग थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 08:32 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरा मैक्स वाहन हादसे का शिकार हुआ है। घटना में सात लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना धनारी क्षेत्र में पिपली के पास हुआ है। जहां रविवार को तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है। इस दौरान मैक्स वाहन पर बड़ा पेड़ गिरा है। घटना के वक्त गाड़ी में सात लोग सवार थे। हादसे में सभी घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने लोगों का वाहन से बाहर निकाला।
आनन-फानन में सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।