ऋषिकेश में भीषण हादसा! यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त,उड़े परखच्चे; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 12:47 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां यात्रियों से भरी कार पर पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरा है। हादसे के दौरान कार सवार लोगों में चीख-पुकार मची है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश लक्ष्मण झूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर हुई है। जहां घट्टू घाट के पास एक कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया। घटना में कार का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।  

पुलिस ने बताया कि यह घटना बारिश के कारण हुई है। इसके चलते नीलकंठ मार्ग पर एक कार पर पत्थर गिरा हैं। कार में सवार यात्रियों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। इसके अलावा प्रशासन के द्वारा मार्ग को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News