चमोली में भीषण हादसा! National Highway पर सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त, 31 जवान थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:42 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भीषण हादसा हुआ है। जहां नेशनल हाईवे पर सेना की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। आर्मी की बस में 31 जवान सवार थे। घटना से अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां सोनला के पास आर्मी बस पहाड़ी से टकरा कर पलटी है। हादसे के दौरान बस में 31 जवान सवार थे। बस पलटने से छह सैनिकों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूत्रों से पता चला कि बस जोशीमठ से रायवाला जा रही थी। इसी बीच यह बड़ा हादसा हुआ है। आनन-फानन में घायलों को कर्ण प्रयाग के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यहां बताया कि हादसा नंदप्रयाग के पास सोनला में हुआ है। जहां सैनिकों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई । दुर्घटना में सेना के छह जवान और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि शेष जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं।