केदारनाथ में फिर हादसा! यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त,9 लोग थे सवार;मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:51 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही, प्रशासन में हड़कंप मच गया। समय पर चालक सहित सभी नौ लोगों को सुरक्षित वाहन से निकाल लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टेमरिया गिवाड़ी गांव के समीप हुई है। जहां बुधवार दोपहर एक मैक्स वाहन संख्या- यू0के0 10 टी0ए 0096 जो कि केदारनाथ से वापसी रूद्रप्रयाग की ओर गुप्तकाशी -ल्वारा मोटर मार्ग के रास्ते आ रही थी, दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया कि उक्त वाहन में वाहन चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उन्हें वाहन से बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News