उत्तराखंड में भयानक हादसाः बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 छात्र थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:37 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी है। बस में 35 छात्र सवार थे। अचानक बस के पलटने से बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना में कई छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी शहर के गोरापडाव के पास हुई है। जहां बीएलएम एकेडमी की बस हादसे का शिकार हुई है। बताया गया कि बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग पर पलटी है। हादसे के दौरान बस में करीब 35 छात्र सवार थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई छात्र घायल भी हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को बस से बाहर निकाला है।
आनन-फानन में घायल बच्चों को नजदीकी एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। गनीमत है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच में जुटी है। सभी छात्र सुरक्षित है।