पौड़ी में भयानक हादसाः स्कूल जा रहे छात्र को यूं खींच ले गई मौत, पूरे इलाके में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 01:37 PM (IST)

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां थलीसैण थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे दो छात्रों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में बाइक पर पीछे बैठा एक छात्र अचानक नदी में गिर गया। नदी में डूबने से उसकी मौके पर मौत की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थलीसैण थाना क्षेत्र में हुई है। जहां सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे सूरज सिंह बिष्ट (16 वर्ष) और आर्यन वर्धन (14 वर्ष) बाइक से इंटर कॉलेज स्विंशी वेदिखाल रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बैजरो पुल पर पहुंची। वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीछे बैठा छात्र आर्यन वर्धन नयार नदी में गिर पड़ा। नदी के तेज बहाव और चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थलीसैंण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। लेकिन, इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।