चमोली में भयानक हादसाः युवक को यूं खींच ले गई मौत, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 01:22 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के कर्णप्रयाग (चमोली) में भयानक हादसा हुआ है। जहां स्थित एक गांव में युवक पर जंगली भालू ने हमला किया है। घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कर्णप्रयाग के दूरस्थ गांव हिमनी में हुई है। जहां निवासी एक युवक पर जंगली भालू ने हमला कर गंभीर घायल किया। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान उमराव सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी कर्णप्रयाग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेजा है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।