नहीं थम रहा हादसों का दौर! युवक को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 08:22 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में बारिश के कारण हादसों का दौर नहीं थम रहा है। राज्य में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की स्थिति बनी है। इसी बीच चंपावत जिले के नेपाल से सटे पंचेश्वर क्षेत्र में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना ग्राम सभा बिविल के पंथयूड़ा नेत्र सिमलोदा की है। बताया जा रहा है कि यहां सोमवार को 11.30 बजे पहाड़ी से यकायक भूस्खलन होने लगा। वहां से गुजर रहे दो युवक लक्ष्मण चंद्र (निवासी पिथौरागढ़) और हरीश चंद्र इसकी चपेट में आ गए। यह भी बताया जा रहा है कि हरीश चंद्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और मलबे से युवक को बाहर निकाला।

इसी बीच पुलिस, अग्निशमन बल व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और एसएसबी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आपदा के चलते रास्ते बंद होने के कारण ग्रामीण घायल को अस्पताल नहीं ले जा पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News