लैंसडाउन में दर्दनाक हादसा! 3 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार, परिजनों में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 09:25 AM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां लैंसडाउन में तीन वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे की खोजबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग में हुई है। जहां गुमखाल-सतपुली सड़क के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसके चलते नेपाल मूल के मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए है। बताया गया कि मजदूर सड़क किनारे ही टेंट लगाकर रह रहे है। इसी बीच एक 3 वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया।

इस घटना की जानकारी पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों समेत बच्चे को खोजने का प्रयास किया। लेकिन, अभी सफलता उनके हाथ लगने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि विवेक पुत्र रमेश (03) निवासी नेपाल को गुलदार उठा ले गया। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News