उत्तरकाशी में फिर हादसा! भूस्खलन जोन में सड़क से फिसली रोडवेज बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 12:19 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से टल गया है। जहां भूस्खलन जोन में सड़क से रोडवेज बस फिसली है। घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां भटवाड़ी के पास भूस्खलन जोन बना हुआ है। लगातार बारिश के कारण सड़क मार्ग पर मलबा व कीचड़ जमा हुआ है। इसी बीच यहां मंगलवार को यात्रियों से भरी रोडवेज बस अचानक फिसल गई। बस का पिछला टायर सड़क मार्ग से नीचे उतर गया। मौके पर लोगों में अफरा-तफरा मच गई।

वहीं, चालक की सूझबूझ से उसने बस पर नियंत्रण नहीं खोया। जिसमें बड़ा हादसा होने से टला है। बताया गया कि रोडवेज बस भटवाड़ी से हरिद्वार जा रही थी। इसी बीच बस हादसे का शिकार हुई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और यात्रियों की जान बच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News