उत्तराखंड में भीषण हादसाः Highway पर बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 10:02 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर एक निजी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हुई है। घटना में अन्य वाहन भी चपेट में आए है। हादसे के दौरान लोगों में चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुई है। जहां मंगलौर की ओर से आ रही एक निजी बस की ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर की हुई है। वहीं, बस की चपेट में ई-रिक्शा और बाइक भी आई है। हादसे में करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में घायलों की पहचान इनाम , अतुल प्रजापति, हनी चन्देसरा, ई रिक्शा चालक साजिद निवासी मंगलौर, ओमकार निवासी मंगलौर के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News