उत्तराखंड में फिर हादसाः Highway पर कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे; मौ/त
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 01:20 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। घटना में बाइक सवार की मौत की सूचना मिली है। जबकि दो अन्य लोग घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना केलाखेड़ा के निकट गांव बिजपुर में हुई है। जहां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी। हादसे के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे। कार की भीषण टक्कर से सभी गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में गंभीर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजन गंभीर घायल को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रहीस (50) निवासी पोपपुरी गांव, बाजपुर के रूप में हुई है। जबकि उसकी पत्नी शकीला और रिश्तेदार नाजरा घायल है। बताया कि वह रुद्रपुर से दवा लेकर बाइक से लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।