उत्तराखंड में भीषण हादसाः कार चालक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 10:29 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक स्कॉर्पियो चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि सीएमओ नशे की हालत में कार चला रहा था। इसी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जनपद के तिलणी में मोनाल होटल के समीप हुई है। जहां शनिवार को नशे की हालत में कार चला रहे सीएमओ ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी है। बताया गया कि हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। कार की चपेट में आने से एक युवक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।  

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने स्कॉर्पियो कार चालक जनपद चमोली के प्रभारी सीएमओ हसन शाह नशे की हालत में वाहन चला रहे थे। बताया गया कि जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराने पर प्रभारी सीएमओ शाह के नशे में होने की पुष्टि भी हो गई है। स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News