उत्तराखंड में फिर हादसा! सेना के वाहन और कार की भीषण टक्कर,5 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 10:17 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को हादसा हुआ है। जहां सेना के वाहन और एक कार में भीषण टक्कर हुई है। हादसे में कार के परखच्चे उड़े है। वहीं, कार सवार पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर हाईवे पर गुरना मंदिर के पास हुई है। जहां सेना के वाहन और एक कार में भीषण टक्कर हुई है। इस दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़े है। हादसे के दौरान कार में चालक समेत पांच लोग सवार थे। हादसे में सभी घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है।
हादसे में घायलों की पहचान चालक डाकुड़ा निवासी सुरेश राम, रोशन राम, नीतू देवी, माधवी देवी, कविंद्र राम के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने दोनों पक्षों में आपसी सहमति से मामले का निपटारा करा दिया।