देहरादून में फिर हादसा! National Highway पर कार दुर्घटनाग्रस्त, उड़े परखच्चे; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 09:40 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को सड़क दुर्घटना हुई है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई है। घटना में कार के परखच्चे उड़े है। मौके पर अफरा-तफरा मच गई। गनीमत यह है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना निर्माणाधीन बल्लूपुर-पांवटा फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। जहां धर्मावाला चौक के पास एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर हुई है। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि बाइक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। घटना में दोनों वाहन चालकों को हल्की चोट लगी है।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जानकारी ली। बताया गया कि हादसे में कार चालक की पहचान पीयूष चौधरी निवासी गणेशपुर, रुड़की, हरिद्वार और ट्रक चालक धीरज सिंह निवासी ग्राम मटकोट, गैरसैंण, चमोली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत नहीं मिली है।

दोनों पक्षों ने आपस में समझौता किया है। इसके चलते किसी भी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News