उत्तराखंड में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया वाहन पलटा, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 11:46 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला हरिद्वार बाईपास से सामने आया है। जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया है। इसके बाद वाहन सड़क मार्ग पर पलट गया। मौके पर अफरा-तफरी मची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार बाईपास पर हुई है। जहां आईएसबीटी से कारगी की ओर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया गया कि ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टरकाने के बाद पलटा है। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान बाईपास पर लंबे जाम की स्थिती बन गई।
वहीं, पुलिस ने यातायात सुचारू करने के लिए क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।