देहरादून में भीषण हादसा! अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,उड़े परखच्चे; गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 10:41 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक कार खाई में गिरी है। घटना में कार चालक के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को खाई से निकाला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी-दून मार्ग पर हुई है। जहां मैगी प्वाइंट के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। बताया गया कि कार सड़क मार्ग से करीब 50 फुट नीचे गिरी है। घटना में कार सवार युवक के सिर पर चोट लगी है। साथ ही कार के परखच्चे उड़े है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। घायल युवक की पहचान 28 वर्षीय पंकज पुत्र नरेन्द्र सिंह अम्बीवाला प्रेमनगर देहरादून के रूप में हुई है।