उत्तराखंड में भीषण घटना! खराब मौसम के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 2-3 सरकारी कर्मी थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:31 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार को पहाड़ से बोल्डर गिरने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन में तीन सरकारी कर्मी सवार थे। गनीमत रही कि  सभी लोग बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर एक भारी बोल्डर कार के बोनट पर आ गिरा। गनीमत रही कि कार सवार दो-तीन लोग बच निकले। बोल्डर गिरने से कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि कार में हरिद्वार के सरकारी कर्मी सवार थे। जो उत्तराखंड उच्च न्यायालय विभागीय कार्य से आ रहे थे।        

जिला प्रशासन और पुलिस ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को लगातार सावधानी बरतने को कहा है और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News