पिथौरागढ़ में भयानक हादसाः पैर फिसलने से नदी में गिरा व्यक्ति, हुई दर्दनाक मौत; मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 10:33 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक व्यक्ति पैर फिसलने से नदी में गिर गया। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तारकेश्वर नदी की है। जहां मंगलवार को मुवानी बाजार से अपने घर जा रहा एक व्यक्ति नदी में गिर गया। इसके बाद अगले दिन सुबह व्यक्ति का शव नदी में तैरता दिखाई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ भेजा गया है।

मृतक की पहचान गणेश राम (60) निवासी गोबराड़ी गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक किसी काम से मुवानी बाजार गया था। वहां से लौटते समय पैदल रास्ते से पैर फिसलने से नदी में गिरने से गणेश राम की मौत हुई है। इसके घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News